बीडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण

नाला : नाला प्रखंड के विभिन्न गांवों में संचालित योजनाओं के प्रगति की जांच करने गुरुवार को बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल सालुका पंचायत तथा नाला पंचायत के गांवों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, इंदिरा आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों की भी जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 4:57 AM

नाला : नाला प्रखंड के विभिन्न गांवों में संचालित योजनाओं के प्रगति की जांच करने गुरुवार को बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल सालुका पंचायत तथा नाला पंचायत के गांवों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, इंदिरा आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों की भी जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि कई लाभुकों ने शौचालय निर्माण कार्य शुरू तक नहीं किया है.

बीडीओ ने इस क्रम में नीलमनी मरांडी, हाकिम मरांडी, पदावती मरांडी, निमाई मरांडी, बानेश्वर मरांडी आदि लाभुकों का आवास भी देखा. दुमदुमी गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब का भी निरीक्षण किया. कार्य संतोषजनक पाया गया. मौके पर जेई एचएन शर्मा, मुखिया रितुरानी मंडल, पंस हपना हेंब्रम, पेयजल स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक नित्य कुमार बाउरी, वार्ड सदस्य कांचन दास, गोपाल राउत, पंस सुखमय घोष, प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version