तेज गति से आ रही बाइक दुर्घटनाग्रस्त

कुंडहित : दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क के हल्दीडीह गांव के समीप तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गया. मालूम हो कि सुभाष साह माथाडीह निवासी जिला गिरीडीह के रहने वाले अपने मोटरसाइकिल जेएच 10ई 4751 से दुमका की ओर से आ रहे थे. तेज गति से आने के कारण हल्दीडीह मोड़ पर संतुलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:04 AM

कुंडहित : दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क के हल्दीडीह गांव के समीप तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गया. मालूम हो कि सुभाष साह माथाडीह निवासी जिला गिरीडीह के रहने वाले अपने मोटरसाइकिल जेएच 10ई 4751 से दुमका की ओर से आ रहे थे. तेज गति से आने के कारण हल्दीडीह मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पुलिस पहुंची. घायल को उठाकर सीएचसी कुंडहित में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद बेहतर इलाज के लिये सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version