देवघर में होगी कार्यशाला

बीएड के सिलेबस को लेकर दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद् की बैठक में बीएड के सिलेबस व पैटर्न पर चर्चा की गयी. बीएड छात्रों द्वारा उठाये गये मांग और किये जा रहे आंदोलन पर चर्चा करते हुए इस मुद्दे पर देवघर के डिपसर कॉलेज में 16 से 20 जनवरी के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:54 AM

बीएड के सिलेबस को लेकर

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद् की बैठक में बीएड के सिलेबस व पैटर्न पर चर्चा की गयी. बीएड छात्रों द्वारा उठाये गये मांग और किये जा रहे आंदोलन पर चर्चा करते हुए इस मुद्दे पर देवघर के डिपसर कॉलेज में 16 से 20 जनवरी के बीच कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

बीएड के सिलेबस व पैटर्न को लेकर छात्रों की शंकायें तथा समस्याओं के निदान पर इस कार्यशाला में चर्चा होगी तथा ठोस निर्णय लिया जायेगा. कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न विद्वत परिषद् की इस बैठक में स्नातक खंड एक, सत्र 2011-12 के उन छात्रों के पंजीयन कराने पर चर्चा की गयी, जिन छात्रों का पंजीयन संख्या जारी किये बगैर आवेदित लिखकर परीक्षा ले ली गयी थी.

उस वक्त मेसर्स ग्लोडाइन टेक्नोसर्व यूनिवर्सिटी मैनजमेंट सिस्टम का काम देख रही थी. बैठक में तय किया गया कि 9 जनवरी तक ऐसे छात्र आवेदन करेंगे, ताकि 28 जनवरी तक पंजीयन संख्या उपलब्ध करायी जा सके.

बैठक में कुलसचिव डॉ प्रकाश कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार झा, संकायाध्यक्ष प्रो एनके अंबष्ठ, डॉ पीके घोष, डॉ केडी शर्मा, डॉ वायपी राय, डॉ सुरेंद्र झा, डॉ रेणुकानाथ, डॉ रीता राय, डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ अवध प्रसाद, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, इगिAसियस मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version