13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइवी जांच कराने पहुंच रहे पहले से ज्यादा लोग

औसतन हर दिन 25-30 लोग करा रहे एचआइवी की जांच 2013-14 में एचआइवी के 31 व 2014-15 में 26 मरीज मिले दुमका : दुमका जिले में एचआइवी को लेकर लोग सजग हुए हैं. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी इसकी जांच के लिए एकीकृत जांच व परामर्श केंद्र में पहुंच रहे हैं. पिछले तीन साल की […]

औसतन हर दिन 25-30 लोग करा रहे एचआइवी की जांच

2013-14 में एचआइवी के 31 व 2014-15 में 26 मरीज मिले
दुमका : दुमका जिले में एचआइवी को लेकर लोग सजग हुए हैं. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी इसकी जांच के लिए एकीकृत जांच व परामर्श केंद्र में पहुंच रहे हैं. पिछले तीन साल की ही बात की जाय, तो इसकी जांच व परामर्श के लिए केंद्र में आने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है. कहीं न कहीं इसके लिए लोगों में आयी जागरूकता एक बड़ी वजह है. दुमका के एकीकृत जांच व परामर्श केंद्र में वर्ष 2013-14 में 7487 टेस्ट हुए थे, जबकि 2014-15 में 9579 लोग टेस्ट कराने पहुंचे.
2015-16 में जनवरी महीने तक लगभग 8000 लोगों ने एचआइवी की जांच करायी है. सुखद बात यह है कि इन तीन वर्षों में जांच के बाद जो एचआइवी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. वह लगातार घट रहे हैं. यानी संक्रमित मरीज तो मिल रहे हैं, पर उनका अनुपात घट रहा है. मसलन 2013-14 में एचआइवी पॉजिटिव मरीज 31 ही मिले थे, जबकि 2014-15 में 26. 2015-16 में यह आंकड़ा और भी कम है. इससे साफ पता चलता है कि लोग बीमारी और संक्रमण को लेकर काफी सजग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें