ढ़ाई करोड़ की लागत से जिला परिषद बनायेगा विवाह भवन

दुमका : जिला परिषद के बोर्ड ने आय वृद्धि योजना के तहत दुमका में उपलब्ध 2़ 5 करोड़ रुपये की लागत से बायपास रोड में नेशनल हाई स्कूल के सामने स्थित अपनी जमीन पर विवाह भवन बनवाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को जोयेस बेसरा के अध्यक्षता में हुए जिला परिषद बोर्ड के बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 5:59 AM

दुमका : जिला परिषद के बोर्ड ने आय वृद्धि योजना के तहत दुमका में उपलब्ध 2़ 5 करोड़ रुपये की लागत से बायपास रोड में नेशनल हाई स्कूल के सामने स्थित अपनी जमीन पर विवाह भवन बनवाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को जोयेस बेसरा के अध्यक्षता में हुए जिला परिषद बोर्ड के बैठक में जिला परिषद सदस्य शिव कुमार बास्की ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को समय के मुताबिक सही नहीं बताया.

उन्होंने कहा कि एक-डेढ़ साल के अंदर लाइटें खराब हो जायेगी. वैसे भी राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत लगभग सभी गांवों में बिजली आ गयी है. इसलिए इस तरह की योजनाएं लेने के बजाय जिला परिषद के जमीन पर विवाह भवन, दुकान और मार्केट काम्प्लेक्स बनाने की योजनाएं ली जानी चाहिये ताकि आय वृद्धि हो सके.

डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चित्तरंजन कुमार ने बताया कि आय वृद्धि योजना के तहत जिला परिषद में 2़ 5 करोड़ की राशि बची हुई थी. इससे होने वाली आय से आंतरिक स्रोत बढ़ेगा. इसी तरह से जिला परिषद भवन कैंपस के खाली पड़ें जमीन पर भी इस राशि से दुकानें बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में उपाध्यक्ष असीम मंडल एवं अन्य जिला परिषद सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version