एसएसबी ने सात रन से ग्रामीण टीम को किया पराजित
एसएसबी के 18वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित शिकारीपाड़ा : सशस्त्र सीमा बल के 18वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में क्रिकेट मैच आयोजित की गई. जिसका मुकाबला सशस्त्र सीमा बल और शिकारीपाड़ा ग्रामीण टीम के बीच हुआ. टॉस जीत कर शिकारीपाड़ा ग्रामीण टीम ने क्षेत्र […]
एसएसबी के 18वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
शिकारीपाड़ा : सशस्त्र सीमा बल के 18वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में क्रिकेट मैच आयोजित की गई. जिसका मुकाबला सशस्त्र सीमा बल और शिकारीपाड़ा ग्रामीण टीम के बीच हुआ. टॉस जीत कर शिकारीपाड़ा ग्रामीण टीम ने क्षेत्र रक्षण चुना. सशस्त्र सीमा बल टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 113 रन बनाकर जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य दिया. जबावी पारी खेलने उतरी शिकारीपाडा ग्रामीण टीम लक्ष्य से थोड़ी ही दूर 109 रनों पर ही सिमट गई.
इस तरह सशस्त्र सीमा बल टीम ने 7 रनों से मैच जीत लिया. सशस्त्र सीमा बल टीम मे सहायक सेना नायक धीरज कुमार साहा ने 45 रन व के रणजीत सिंह ने 35 रन बनाए. शिकारीपाडा ग्रामीण टीम के कृष्णा सिंह ने 3 विकेट व 41 रन तथा सद्दाम अंसारी ने 32 रनों का योगदान दिया. विजेता व उपविजेता टीम को शिकारीपाड़ा पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार भगत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सहायक सेना नायक श्री साहा ने बताया कि जनता के बीच साफ सुथरी व सहयोगात्मक छवि के लिए यह मैच आयोजित की गई है.
सशस्त्र सीमा बल की डी कम्पनी इस क्षेत्र से न केवल नक्सल विरोधी अभियान के द्वारा नक्सलियों का सफाया करने के लिए कटिबद्ध है. बल्कि आपदा प्रबंधन , सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल सेवा आदि के द्वारा हर परिस्थिति मे समाज के साथ खडा है. मौके पर एसएसबी के निरीक्षक आरबी गुरूंम व अन्य सहायक अधिकारी, जवान विकास कुमार भगत सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे.