केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

नेत्रहीन शिवपूजन भी दे रहा मैट्रिक की परीक्षा दुमका : बुधवार से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी है. मैट्रिक की परीक्षा दो मार्च एवं इंटर की परीक्षा आठ मार्च तक चलेगी. परीक्षा को लेकर शहर के विभिन्न सरकारी एवं नीजी विद्यालयों में परीक्षा सेंटर बनाया गया है. जिसमें संताल परगना महाविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:38 AM

नेत्रहीन शिवपूजन भी दे रहा मैट्रिक की परीक्षा

दुमका : बुधवार से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी है. मैट्रिक की परीक्षा दो मार्च एवं इंटर की परीक्षा आठ मार्च तक चलेगी. परीक्षा को लेकर शहर के विभिन्न सरकारी एवं नीजी विद्यालयों में परीक्षा सेंटर बनाया गया है. जिसमें संताल परगना महाविद्यालय के कक्षा संख्या 17 में एक नेेत्रहीन छात्र शिवपूजन मांझी ने संगीत विषय की परीक्षा दी. शिवपूजन मांझी आरएसके उच्च विद्यालय नोनीहाट का छात्र है.
शिवपूजन मांझी ने बताया कि वह नोनी गांव का रहना वाला है और जन्म से ही नेत्रहीन है. छात्र ने बताया कि उसने सारे विषयों की पढ़ाई ब्रेल लिपि से की है. शिवपूजन मांझी मैट्रिक परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में लिखने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने ही विद्यालय के नवम कक्षा के छात्र मिथुन लायक को साथ रखने की अनुमति मांगी थी.

Next Article

Exit mobile version