शुभारंभ . दुमका में पहले दिन 2863 व गोड्डा में 2669 परीक्षार्थी हुए शामिल

संताल में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद की माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से आरंभ हुई. जैक के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षाएं आरंभ हुई. पहली पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:39 AM

संताल में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू

दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद की माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से आरंभ हुई. जैक के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षाएं आरंभ हुई. पहली पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई. दुमका में मैट्रिक में संगीत की परीक्षा में तीन और इंटरमीडिएट में इकोनोमिक्स की परीक्षा में 2860 परीक्षार्थी शामिल हुए.
इंटरमीडिएट में यहां 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. गोड्डा में मैट्रिक की परीक्षा में आठ तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2661 परीक्षार्थी शामिल हुए. गोड्डा में इंटरमीडिएट के 39 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने की सूचना है. कही से किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की भी सूचना नहीं है.
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बनाये गये सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त एवं शंतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए विधि व्यवस्था बनाये रखने के निमित्त परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि के दौरान अनुमंडलाधिकारीने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. यह निषेधाज्ञा परीक्षा की अंतिम तिथि तक परीक्षा अवधि में लागू रहेगी.

Next Article

Exit mobile version