छह माह में 18 हजार और शिक्षक होंगे बहाल

दुमका. 910 करोड़ की सड़कों का उदघाटन-शिलान्यास, सीएम ने कहा दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के गांधी मैदान में रविवार को जहां 600 करोड़ रुपये के पथ निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं 310 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 10 सड़कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 8:37 AM

दुमका. 910 करोड़ की सड़कों का उदघाटन-शिलान्यास, सीएम ने कहा

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के गांधी मैदान में रविवार को जहां 600 करोड़ रुपये के पथ निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं 310 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 10 सड़कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये सड़कें विकास का दरवाजा खोलेंगी.

झारखंड में दूसरे राज्य से जोड़ने वाली सड़कें ही नहीं, एक जिले को दूसरे जिले से जोड़ने वाली तथा गांवों को मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों का निर्माण लगातार हो रहा है. इससे सड़कों के मामले में हम राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंच गये हैं.

यह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सालभर में 17 हजार शिक्षकों की बहाली हुई है. छह महीने में और 18 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में भी शिक्षक की कमी दूर की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही साहिबगंज में गंगा पुल और बंदरगाह का शिलान्यास करेंगे.

जनता की अपेक्षा के अनुरूप बनाया गया बजट : उन्होंने कहा कि जनता से दूर होकर नहीं, बल्कि उनकी सरकार जनता की भागीदारी से उनकी अपेक्षा व आशाओं के अनुरुप बजट बनाने का काम किया है. जनजातीय क्षेत्रों के लिए सरकार समेकित विकास की पहल कर रही है. कहा कि आदिवासी समाज को जागना होगा. आदिवासी समाज को बांटने की राजनीति अब और नहीं चलेगी.

दुमका में दिख रहे हैं बदलाव : दुमका को उपराजधानी के अनुरुप विकसित किया जा रहा है. कई बदलाव दिख भी रहे हैं. शहर नये लुक में दिखेगा. सिबरेज-ड्रेनेज पर भी काम होगा. गांवों में योजना बनाओ अभियान में उन्होंने पंचायत जन प्रतिनिधियों को भी भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने इकहा कि पंचमित्रों के दल को सरकार ग्रामीण सचिवालय का रुप देगी.

हर पंचायत को केंद्र सरकार एक से सवा करोड़ का फंड देगी. यह पैसा न रांची और न दुमका से बल्कि सीधे केंद्र से पंचायत को पहुंचेगा. कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण डॉ लोईस मरांडी, सांसद निशिकांत दूबे, पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, जरमुंडी के विधायक बादल, नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, कमिश्नर एनके मिश्र, डीआइजी डीबी शर्मा, डीसी राहुल कुमार व एसपी विपुल शुक्ला आदि मौजूद थे.

पेज तीन व चार भी देखें

Next Article

Exit mobile version