विकास का एजेंडा बदलेगी सत्ता : मुंडा

दुमका : नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि देश की मौजूदा स्थिति का सीधा परिणाम झारखंड में दिख रहा है. वर्तमान सरकार कांग्रेस के समर्थन से चल रही है. कांग्रेस इस सरकार में भागीदार है और पहले भी अप्रत्यक्ष रुप से रह चुकी है. सामाजिक सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 4:19 AM

दुमका : नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि देश की मौजूदा स्थिति का सीधा परिणाम झारखंड में दिख रहा है. वर्तमान सरकार कांग्रेस के समर्थन से चल रही है. कांग्रेस इस सरकार में भागीदार है और पहले भी अप्रत्यक्ष रुप से रह चुकी है.

सामाजिक सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि जो कार्य उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में आगे बढ़ायी गयीं थी, वह अब रेंगती हुई नजर आ रही है. श्री मुंडा ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाला कार्य है. सत्ता बदल सकती है, लेकिन विकास का एजेंडा नहीं बदल सकता. उसे बदलने का कोई प्रयास करता है, तो फिर समय उसका इंतजार नहीं करता.

उन्होंने कहा कि अदूरदर्शी तरीके से यह सरकार काम कर रही है. ऐसे अदूरदर्शी तरीके से काम करने का परिणाम भी नकारात्मक ही होता है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में निजी स्वार्थ हावी हो रहा है. मंत्रियों के बेटा-बेटी ट्रांसफर-पोस्टिंग में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. राज्य में रोजगार देनेवाला उद्योग चाहिए. जिससे बेरोजगारी दूर हो. ऐसा उद्योग नहीं चाहिए, जिससे की नेतापुत्रों को ही रोजगार मिले. श्री मुंडा ने कहा देश परिवर्तन चाहता है और परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version