वीटी प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी अधिक
दुमका : साक्षर भारत अभियान के तहत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित वीटी प्रशिक्षण संपन्न हो गया. अवसर पर बीडीओ दिलीप कुमार महतो व बीइइओ हरिदत्त ठाकुर उपस्थित थे. प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रखंड के रानीबहाल, पारसिमला, दरबारपुर, मुड़भंगा, घासीपुर, बड़तल्ली, कड़हरबील, हरिपुर आदि गांव में प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में महिलाओं […]
दुमका : साक्षर भारत अभियान के तहत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित वीटी प्रशिक्षण संपन्न हो गया. अवसर पर बीडीओ दिलीप कुमार महतो व बीइइओ हरिदत्त ठाकुर उपस्थित थे. प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रखंड के रानीबहाल, पारसिमला, दरबारपुर, मुड़भंगा, घासीपुर, बड़तल्ली, कड़हरबील, हरिपुर आदि गांव में प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही रही.
वहीं लोक शिक्षा केंद्र द्वारा दुधानी पंचायत भवन में आयोजित तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को हो गया. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया चंद्रमोहन हांसदा ने वीटी से शिक्षा का दीप घर-घर जलाने के लिए गांव-मोहल्ले के निरक्षर लोगों को चिह्नित कर उन्हें साक्षर बनाने की अपील की. मौके पर उप मुखिया गंगा कश्यप, वीरेंद्र दुबे, विजय कुमार चौधरी, नागेश्वर चौरसिया, कमिशन सोरेन आदि मौजूद थे.