एसीएमओ के नेतृत्व में मेडिकल जांच टीम पहुंची करमाटांड़

शिकारीपाड़ा : प्रखंड के करमाटांड गांव में एसीएमओ डॉ एनके मेहरा की नेतृत्व में मेडिकल जांच टीम गुरुवार को पहुंची. विदित हो कि करमाटांड़ गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में 19 फरवरी को पोलियो और पेंटावेलेंट वैक्सीन देने के बाद सौकत अली के 6 माह के पुत्र का सदर अस्पताल दुमका इलाज के बाद 21 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:19 AM

शिकारीपाड़ा : प्रखंड के करमाटांड गांव में एसीएमओ डॉ एनके मेहरा की नेतृत्व में मेडिकल जांच टीम गुरुवार को पहुंची. विदित हो कि करमाटांड़ गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में 19 फरवरी को पोलियो और पेंटावेलेंट वैक्सीन देने के बाद सौकत अली के 6 माह के पुत्र का सदर अस्पताल दुमका इलाज के बाद 21 फरवरी को मौत हो गई थी.

जांच टीम ने पीड़ित परिवार व परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा सांत्वना दिया. सौकत अली को घटना की पूरी जानकारी लिखित रूप बंद लिफाफे में जांच समिति के अध्यक्ष के नाम से देने का सुझाव दिया. एसीएमओ डॉ मेहरा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में 19 फरवरी को करमाटांड़ गांव में उक्त बच्चे को दिये गए वैक्सीन के वायलस सहित 17 वायल्स को जांचोपरान्त सील कर दिया गया है

तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर प्रसाद व संबंधित एएनएम सरोजनी हांसदा की बयान लिया गया है. मौके पर जांच टीम के सदस्य उपाधीक्षक डॉ राम नरेश सिंह दिवाकर, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version