ग्रामीणों के विरोध के बाद ग्रामसभा स्थगित

आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका के चयन का मामला तूल पकड़ा काठीकुंड : समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रखंड के कालाझार आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन ग्रामीणों के विरोध के बाद स्थगित हो गया. गुरुवार को सीडीपीओ कुमारी रंजना के नेतृत्व में सेविका चयन के लिए ग्रामसभा आंगनबाडी केंद्र में बुलायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:20 AM

आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका के चयन का मामला तूल पकड़ा

काठीकुंड : समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रखंड के कालाझार आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन ग्रामीणों के विरोध के बाद स्थगित हो गया. गुरुवार को सीडीपीओ कुमारी रंजना के नेतृत्व में सेविका चयन के लिए ग्रामसभा आंगनबाडी केंद्र में बुलायी गयी थी. जिसमें गांव की पुत्रवधु मीनू मुर्मू, शर्मिला मरांडी, अंजुमन निशा,
मेहसन निशा इंटर लालजन खातुन और मुन्नी खातुन मैट्रिक योग्यताधारी ने आवेदन किया था. जिसमें मेहसन के आवेदन को सीडीपीओ ने अंक के आधार पर ज्यादा योग्य बताया. जिसको गांव की बेटी बताते हुए ग्रामीणों ने उसका विरोध किया. ग्रामीणों ने गांव के बहू की जगह बेटी के चयन का विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सीडीपीओ ने चयन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. मौके पर प्रमुख, उपप्रमुख, पंसस, ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version