प्रखंड मुख्यालय का होगा आधुनिकीकरण

बिना भेदभाव के जनसमस्याओं की उठाये जाने पर बैठक में जोर दिया गया. जिससे कि सरकार तक मांगों को पहुंचाया जा सके और निराकरण के प्रयास हो सके. बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड पंचायत समिति की प्रथम बैठक शनिवार को जरमुंडी प्रखंड सभागार में हुई. जिसमें विधायक बादल पत्रलेख मुख्य रूप से उपस्थित थे. बादल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:07 AM

बिना भेदभाव के जनसमस्याओं की उठाये जाने पर बैठक में जोर दिया गया. जिससे कि सरकार तक मांगों को पहुंचाया जा सके और निराकरण के प्रयास हो सके.

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड पंचायत समिति की प्रथम बैठक शनिवार को जरमुंडी प्रखंड सभागार में हुई. जिसमें विधायक बादल पत्रलेख मुख्य रूप से उपस्थित थे. बादल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. जिम्मेदारियां अनंत है. बिना भेदभाव के जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराएं ताकि राज्य सरकार तक समस्याओं को पहुंचा कर उसका निदान कराया जा सके.
बादल ने कहा प्रखंड मुख्यालय को बहुमंजिली बनवाने के लिए राज्य सरकार से मांग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी विभाग के कार्यालय एक ही भवन के नीचे बनवाये जाने से लोगों को कार्य में सुगमता होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा कि पंचायत समिति को पूर्ण आकार प्रदान करने के लिए कमेटी का गठन जरूरी है. बीपीआरओ रणबीर सिंह ने पंस सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिनियम के बारिकियों से अवगत कराया. प्रखंड के कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर भी चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version