समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
Advertisement
5वीं जेपीएससी में हुई गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर झामुमो उतरा सड़क पर
समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन शुक्रवार को सिविल सेवा की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर झामुमो व कांग्रेस ने सदन नहीं चलने दिया था. स्पीकर को लाचार होकर दोनों पारियों में दो-दाे बार सदन स्थगित करनी पड़ी थी. दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की दुमका जिला इकाई ने पांचवीं जेपीएससी की परीक्षा की […]
शुक्रवार को सिविल सेवा की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर झामुमो व कांग्रेस ने सदन नहीं चलने दिया था. स्पीकर को लाचार होकर दोनों पारियों में दो-दाे बार सदन स्थगित करनी पड़ी थी.
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की दुमका जिला इकाई ने पांचवीं जेपीएससी की परीक्षा की रिजल्ट में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाया है तथा सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहर में एक जुलूस निकाला तथा समाहरणालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया. बाद में उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 14 सूत्री ज्ञापन समर्पित किया गया. जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा.
इसमें स्थानीयता नीति राज्य में अविलंब परिभाषित करने, स्थानीयता परिभाषित होने तक सरकारी नियुक्ति की प्रक्रिया बंद करने, सामाजिक सुरक्षा के बकाये पेंशन का भुगतान करने, जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा का लाभ प्रदान करने के लिए राशन कार्ड दिलवाने, सुखाड़ राहत का मुआवजा किसानों को अविलंब दिलवाने,
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कराने, झालको व भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब निर्माण में की जा रही अनियमितताओं की जांच कराने, विस्थापन व पुनर्वास नीति को स्पष्ट करने तथा सूखा की स्थिति को देखते हुए कृषि ऋण माफ करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement