छिनतई कर भागते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

काठीकुंड : काठीकुंड में गुरुवार को छिनतई की घटना को अंजाम देकर भागते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को काठीकुंड थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना काठीकुंड थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर गांधी चौक में हुई. जहां लोगों ने देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:22 AM

काठीकुंड : काठीकुंड में गुरुवार को छिनतई की घटना को अंजाम देकर भागते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को काठीकुंड थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना काठीकुंड थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर गांधी चौक में हुई. जहां लोगों ने देखा कि एक युवक छिनतई कर भाग रहा है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उक्त युवक ने दिन दहाड़े इंदरबनी निवासी ललिता किस्कू के हाथ से पैसे छीनकर भागने लगा.

ललिता अपने परिवार के साथ जरूरी सामान खरीदने बाजार आई थी. इसके बाद वह एटीएम में गयी और 3000 रुपये की निकासी की. लेकिन पहले से ताक लगाये चौक पर बैठे आमगाछी निवासी साजिद अंसारी ने उसके हाथ से पैसे छीन लिये.

तब महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तभी चौक पर खड़े लोगों ने हल्ला सुनकर उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version