आयुक्त के विरुद्ध शिकायत अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजा पत्र

दुमका कोर्ट : अधिवक्ताओं ने संघ की बैठक कर प्रस्ताव पारित कर संताल परगना के आयुक्त एन के मिश्रा के विरूद्ध मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर तबादला किये जाने की मांग की है.आवेदन के अनुसार आयुक्त के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया जाता है. मनमानी पूर्ण कार्य करने, पक्षकारगण को केस में उपस्थित होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:26 AM

दुमका कोर्ट : अधिवक्ताओं ने संघ की बैठक कर प्रस्ताव पारित कर संताल परगना के आयुक्त एन के मिश्रा के विरूद्ध मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर तबादला किये जाने की मांग की है.आवेदन के अनुसार आयुक्त के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया जाता है.

मनमानी पूर्ण कार्य करने, पक्षकारगण को केस में उपस्थित होने के लिए अगली तारीख नहीं देने सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. कहा गया है किअधिवक्ताओं को सुने बिना आदेश पारित किया जा रहा है.आयुक्त का गृह जिला दुमका रहने की भी शिकायत की गयी है और कहा गया है कि उनके न्यायालय में निजी कुटुम्बजनों व मित्रों के जमीन संबंधी केस चल रहे हैं. उन मामलों के प्रभावित होने की सम्भावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version