शहर में हटाया गया अतिक्रमण, सड़क पर खड़े दर्जनों वाहन जब्त
सरकारी बस पड़ाव के सामने सड़क पर खड़े कई वाहन जब्त, जुर्माना भी लगाया अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में चला अभियान भारी संख्या में पुलिस बल भी थे तैनात दर्जन भर स्कार्पियो, बोलेरो व अन्य वाहनों को क्रेन से उठाया परिसदन के सामने लगाये गये कई ऑटो भी जब्त दुकान के छज्जे तोड़े, तिरपाल हटाया […]
सरकारी बस पड़ाव के सामने सड़क पर खड़े कई वाहन जब्त, जुर्माना भी लगाया
अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में चला अभियान
भारी संख्या में पुलिस बल भी थे तैनात
दर्जन भर स्कार्पियो, बोलेरो व अन्य वाहनों को क्रेन से उठाया
परिसदन के सामने लगाये गये कई ऑटो भी जब्त
दुकान के छज्जे तोड़े, तिरपाल हटाया
दुमका : दुमका में जिला प्रशासन ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया तथा सरकारी बस पड़ाव के सामने सड़क पर अवैध तरीके से पार्किंग किये गये दर्जन भर स्कार्पियो, बोलेरो तथा अन्य वाहनों को क्रेन से उठवा लिया. इन वाहनों को प्रशासन ने जब्त कर लिया तथा थाने लेती गयी.
इधर नये समाहरणालय भवन और नियंत्रण कक्ष के बीच अवैध तरीके से पार्किंग की गयी दो बसें भी जब्त की गयी. प्राइवेट बस पड़ाव व दुमका परिसदन के सामने लगाये गये कई ऑटो को भी एसडीओ जिशान कमर ने जब्त करवाया. हालांकि बाद में परिवहन पदाधिकारी के पास फाइन अदा करने तथा रसीद कट जाने के बाद इन वाहनों को मुक्त किया गया.
इसके अलावा स्वामी विवेकानंद चौक से लेकर आंबेडकर चौक के बीच दुकान के सामने छज्जा निकलकर किये गये अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गयी. प्राइवेट बस पड़ाव के पहले गेट के बगल में एक नाश्ते की दुकान की भट्टी आदि को तोड़वा दिया गया, वहीं तिरपाल आदि हटवा दिये गये.
इसी तरह अन्य दुकानों के सामने सड़क व नाली को अतिक्रमित कर रखे गये सामान को भी हटवाया गया. उल्लेखनीय है कि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हाल ही में एलान किया था कि मार्च महीने के पहले सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा तथा सड़क का अतिक्रमण किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. शुक्रवार को भी माइकिंग कर इस अभियान की घोषणा की थी तथा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था.