दो बच्चे की मां गायब अपहरण की आशंका
दुमका कोर्ट : दुधानी डोमपाड़ा से दो बच्चों की मां के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. गायब दीपा देवी की मां कमला देवी के अनुसार 22 अगस्त को वह अपने घर डोमपाड़ा से पूजा करने धर्मस्थान गई थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं आयी. तब काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं […]
दुमका कोर्ट : दुधानी डोमपाड़ा से दो बच्चों की मां के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. गायब दीपा देवी की मां कमला देवी के अनुसार 22 अगस्त को वह अपने घर डोमपाड़ा से पूजा करने धर्मस्थान गई थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं आयी. तब काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला.
इसके बाद उसके पड़ोसी के पास दीपा देवी ने फोन किया और बताया कि उसे 8-10 लोगों ने बंदूक लेकर जंगल में घेर रखा है. जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उस पर अब फोन नहीं लग रहा है. कमला देवी ने अपनी बेटी दीपा देवी के अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर की है.