सेफ ड्राइविंग को लेकर जागरूकता रथ रवाना

दुमका : जिले की पुलिस ने दुमका में बढ़ते सड़क हादसे के मद‍्देनजर यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. सूचना भवन के प्रांगण से यातायात के नियमों को लेकर एक रथ को रवाना किया गया. रथ को पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने हरी झंडी दिखाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:53 AM

दुमका : जिले की पुलिस ने दुमका में बढ़ते सड़क हादसे के मद‍्देनजर यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. सूचना भवन के प्रांगण से यातायात के नियमों को लेकर एक रथ को रवाना किया गया. रथ को पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सुरक्षित यातायात का प्रचार-प्रसार दुमका शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में किया जायेगा. लोगों को जानकारी दी जा रही है कि सड़कों पर प्रतिवर्ष 10 लाख लोग हादसे में मारे जाते हैं. इनमें से अधिकांश युवा होते हैं.

सावधानी बरतें बाइक राइर्ड्स : खासकर इस रथ में बाइक चलाने वाले युवाओं को विशेष रूप से जागरूक बनाने की कोशिश की गयी है. कहा गया है कि वे अवश्य हेलमेट का प्रयोग करें.
दुमका : जिले की पुलिस ने दुमका में बढ़ते सड़क हादसे के मद‍्देनजर यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. सूचना भवन के प्रांगण से यातायात के नियमों को लेकर एक रथ को रवाना किया गया. रथ को पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सुरक्षित यातायात का प्रचार-प्रसार दुमका शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में किया जायेगा. लोगों को जानकारी दी जा रही है कि सड़कों पर प्रतिवर्ष 10 लाख लोग हादसे में मारे जाते हैं. इनमें से अधिकांश युवा होते हैं.
सावधानी बरतें बाइक राइर्ड्स : खासकर इस रथ में बाइक चलाने वाले युवाओं को विशेष रूप से जागरूक बनाने की कोशिश की गयी है. कहा गया है कि वे अवश्य हेलमेट का प्रयोग करें.
लाइसेंस बिना न चलाएं वाहन
अपील यह भी की गयी है कि शहर में वाहन की गति धीमी रखें, चौक-चौराहों पर सभी ओर देखकर ही धीरे से आगे बढ़ें. बिना लाइसेंस व हेलमेट गाड़ी चलाना अपराध है और बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वाले कठोर दंड के भागी बनेंगे. वहीं नियमों व मानकों को सही तरीके से मानने की अपील की गयी.
न करें गलत तरफ से ओवरटेक
यह देखा जाता है कि बाइक चलाने वाले सामान्यत: किसी वाहन के बायीं तरफ से आगे निकलने की कोशिश करते हैं, यह गलत है. दाहिनी तरफ से सावधानी से ओवरटेक करें. वहीं बच्चों को भी वाहन न चालाने देने की लोगों से अपील की गयी. अभिभावकों को इस पर ध्यान देने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version