दो बाइक की टक्कर में चालक घायल

मसलिया : मसलिया प्रखंड में गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. गुरुवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल में चालक घायल हो गया है. यह हादसा बसमत्ता-मुर्गीमोड़ मुख्य सड़क के सिद्पहाड़ी पुलिया के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:53 AM

मसलिया : मसलिया प्रखंड में गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. गुरुवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल में चालक घायल हो गया है. यह हादसा बसमत्ता-मुर्गीमोड़ मुख्य सड़क के सिद्पहाड़ी पुलिया के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव का शंकर दास अपने दोस्त के साथ पालोजोरी जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही

एक अन्य मोटर साइकिल से उसकी टक्कर हो गई. बाइक बसमत्ता की ओर आ रही थी. क्रम में सिदपहाड़ी पुलिया के समीप तीखे मोड़ के पास दोनों मोटर साइकिल के चालक अनियंत्रित होकर टकरा गये. इस दुर्घटना में नयाडीह गांव के शंकर दास का पैर टूट गया है. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल शंकर दास को इलाज कराने के लिए दुमका ले गये. समाचार लिखे जाने तक किसी की ओर से मसलिया थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version