सड़क दुर्घटना. जामा में दो अलग-अलग हादसे में पेड़ से टकराया बस व ट्रक

पांच घायल, एक की हालत गंभीर ट्रैफिक नियमों का सही तरह से पालन नहीं होने के कारण संप समेत पूरे राज्य में हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जरूरत है कि प्रशासन इस पर पहल करे और रफ्तार पर पाबंदी लगाये. दुमका-देवघर मार्ग पर बस पेड़ से टकराई, तीन घायल, एक गंभीर दूसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:54 AM

पांच घायल, एक की हालत गंभीर

ट्रैफिक नियमों का सही तरह से पालन नहीं होने के कारण संप समेत पूरे राज्य में हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जरूरत है कि प्रशासन इस पर पहल करे और रफ्तार पर पाबंदी लगाये.
दुमका-देवघर मार्ग पर बस पेड़ से टकराई, तीन घायल, एक गंभीर
दूसरा हादसा जामा-पालोजोरी पथ पर ट्रक पेड़ से टकराया, चालक-खलासी घायल
जामा : प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल हो गये. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पहली घटना दुमका-देवघर मार्ग पर फौजी लाइन होटल के समीप एक यात्री बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें सवार तीन यात्री घायल हो गये, जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यात्री बस बैष्णो देवी (जेएच 11 डी 9211) गिरीडीह से दुमका आ रही थी. इसी दौरान फौजी लाइन होटल के पास असंतुलित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई.
जिसमें शिवराम मुरमू (41), सुलेमान अंसारी (26) और जेसून बीबी (38) घायल हो गये हैं. घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने शिवराम मुरमू की गंभीर हालत को देखते हुए दुमका रेफर कर दिया. घायल शिवराम मुरमू की पहचान पाकुड़ जिले के महेशपुर थानांतर्गत बड़ाबाद गांव निवासी के रूप में हुई है. जबकि घायल सुलमान अंसारी पालोजोरी थाना क्षेत्र के पोखरिया और जेसून बीबी मेहरबाद के रहने वाले हैं.
हादसे में सुलेमान अंसारी को कमर में और जेसुन बीबी को चेहरों पर काफी चोटें आयी हैं. जबकि दूसरा हादसा जामा-पालोजोरी पथ पर जामा मध्य विद्यालय के पास हुआ. जहां एक दस पहिया ट्रक एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ट्रक (ओआर 16 डी 8150) के चालक व खलासी को आंशिक चोटे आयी हैं.
.. और टल गया बड़ा हादसा
दुमका-देवघर पथ पर हुए इस हादसे से एक बड़ी घटना टल गयी. सही समय पर चालक की सुझ-बूझ से कइयों की जान बच गयी. दुमका-देवघर पथ पर गुरुवार को पेड़ से टकरायी बस एक ट्रक से टकराने से बच गई. हुआ यूं कि बस अपनी दिशा में जा रही थी, तभी विपरित दिशा से काफी तेज गति में एक ट्रक आ रहा था. जिसके कारण चालक ने उसे किनारे मोड़ दिया और वह पेड़ से टकरा गयी.

Next Article

Exit mobile version