लिट्टीपाड़ा में बमबाजी कर पेट्रोल पंप से भीषण डकैती

पाकुड़ : हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्यपथ पर रानीपुर के समीप स्थित मां तारा फिलिंग स्टेशन से गुरुवार की देर शाम हरवे हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, करीब 8-10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सबसे पहले पेट्रोल पंप के कैश काउंटर को निशाना बनाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:55 AM

पाकुड़ : हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्यपथ पर रानीपुर के समीप स्थित मां तारा फिलिंग स्टेशन से गुरुवार की देर शाम हरवे हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, करीब 8-10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सबसे पहले पेट्रोल पंप के कैश काउंटर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये लूट लिये. इस बीच वहां मौजूद लोगों के बीच दहशत फैलाने की नियत से दो बमबारी भी किया. बमबारी में दो लाेगों की घायल होने की सूचना है.
लिट्टीपाड़ा में बमबाजी…
वहीं पेट्रोलपंप कर्मी व तेल भराने आये ग्राहकों के साथ भी अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल व रुपये छीना. इधर सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पैदल पेट्रोल पंप के पीछे कैनाल के रास्ते से भागने में सफल रहा. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.
इस घटना को लेकर इलाका सील कर दिया गया है. एसडीपीओ संतोष कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए लूट की घटना होने की बात कही है. साथ ही जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
मां तारा फििलंग स्टेशन से लाखों लूटे
कर्मी व ग्राहक के साथ मारपीट कर माेबाइल व रुपये भी छीने
8-10 की संख्या में थे नकाबपोश
घटना के बाद सभी भागने में सफल
पुलिस कर रही है छापेमारी

Next Article

Exit mobile version