10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों के फसल को अपना बताकर की मारपीट, चार पर प्राथमिकी दर्ज

दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिजुरिया में सरसों के फसल को अपना बताकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट को लेकर खिजुरिया के संतोष मंडल ने गांव के ही महावीर मिर्धा, संजीत मिर्धा, प्रसेनजीत मिर्धा व कांशीनाथ मिर्धा को नामजद बनाते हुए भादवि की धारा 341, 323, 506, 34 […]

दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिजुरिया में सरसों के फसल को अपना बताकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट को लेकर खिजुरिया के संतोष मंडल ने गांव के ही महावीर मिर्धा, संजीत मिर्धा, प्रसेनजीत मिर्धा व कांशीनाथ मिर्धा को नामजद बनाते हुए भादवि की धारा 341, 323, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार संतोष मंडल अपने खेत (डूबा क्षेत्र) में सरयों की फसल को काटने गया था, वह खेत में था.

उसी समय गांव के चार लोग अपने हाथ में लाठी डंडा व चाकू लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया,जिससे वह वहीं बेहोश हो गया. मारपीट की सूचना पाकर उसका भाई और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.

गंदगी से परेशान हैं मुहल्लेवासी
गली-मुहल्ले तक स्वच्छ सड़क और वातावरण हो, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अभियान को चला रखी है. इसके लिए अधिकारी-पदाधिकारी, मंत्री-विधायक सभी रेस हैं. वहीं दूसरी ओर मिहिजाम के एक मुहल्ले में फैली गंदगी की ओर नगर परिषद का ध्यान अब तक नहीं गया है. जिस कारण महीनों से लोग परेशान है.
मिहिजाम :प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम मिहिजाम नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के किशोरी गल्ली मुहल्ले में पहुंची. मुहल्लेवासी प्रभात खबर के बैनर तले एकजुट होकर मुहल्ले की समस्या से रूबरू कराया. लोगो ने कहा कि गंदगी, बदबू और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन बसर करने को मजबुर हैं. मुहल्ला दो वार्ड इलाका पांच व 10 में विभक्त है. कमोवेश दोनों की हालात एक जैसी है. सफाई को लेकर कोई पहल यहां नहीं दिखता है. यहां तक की मुहल्ले में कही भी डस्टबीन नहीं है. लोग मजबुर होकर सड़क किनारे, नालियों में या खुले स्थान पर कचरा फेंक रहे हैं. नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद लापरवाह नजर आ रहा है. नगर के ज्यादातर इलाकों में सफाई कर्मी के नहीं आने की बातें सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें