पहल. डीसी ने किया स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का उदघाटन, कहा
इसी माह गोपीकांदर बनेगा ओडीएफ स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसको लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों को खुले में शौच नहीं जाने की अपील की जा रही है. दुमका : गोपीकांदर प्रखंड में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत […]
इसी माह गोपीकांदर बनेगा ओडीएफ
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसको लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों को खुले में शौच नहीं जाने की अपील की जा रही है.
दुमका : गोपीकांदर प्रखंड में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीसी श्री सिन्हा ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि इसी महीने यह प्रखंड ओडीएफ (ओपन डिफेकेशन फ्री) बनेगा.
उन्होंने ग्रामीणों को सुदूर क्षेत्रों में जाकर लोगों को खुले में शौच करने से मना करने तथा इससे होने वाले नुकसान की जानकारी देने की अपील की. उन्होंने इस कार्य में स्वच्छता विभाग और जल सहियाओं को हाथ बटाने का आह्वान किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग सम्मान का प्रश्न है, जिससे माताएं, बहू और बेटियों को खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े. उन्होंने इनकी मर्यादा की रक्षा के लिए सबको आगे आने की जरूरत पर बल दिया.