दुमका-पाकुड़ मार्ग पर पिकअप वाहन पलटा
दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर खादान्न से लदा पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब उस मार्ग से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम के लिए जानेवाली थीं. उनके गुजरने से थोड़ी देर पहले हुए इस हादसे की वजह से तुरत पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर […]
दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर खादान्न से लदा पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब उस मार्ग से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम के लिए जानेवाली थीं.
उनके गुजरने से थोड़ी देर पहले हुए इस हादसे की वजह से तुरत पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार घटनास्थल पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा जाम जैसी नौबत न आने दी. गाड़ी भी सड़क के किनारे ही पलटी थी. इस हादसे में एक गाय जख्मी हो गयी थी, जिसे लेकर लोग मुआवजे की मांग को लेकर गाड़ी को घेरे रहे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.