दुर्घटना पर फूटा गुस्सा

हादसा . नेशनल स्कूल के पास ट्रक ने तीन युवकों को मारी ठोकर दुमका-पाकुड़, सरैयाहाट, बासुकिनाथ व दुमका बायपास पर हुई दुर्घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये हैं. दुमका बायपास पर तो दुर्घटना के विरोध में लोगों ने घंटों जाम भी लगा दिया. दुमका : दुमका बायपास रोड में नेशनल हाई स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:42 AM
हादसा . नेशनल स्कूल के पास ट्रक ने तीन युवकों को मारी ठोकर
दुमका-पाकुड़, सरैयाहाट, बासुकिनाथ व दुमका बायपास पर हुई दुर्घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये हैं. दुमका बायपास पर तो दुर्घटना के विरोध में लोगों ने घंटों जाम भी लगा दिया.
दुमका : दुमका बायपास रोड में नेशनल हाई स्कूल के समीप एक ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें से एक की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है, उसे बेहतर ईलाज के लिए बर्धमान भेज दिया गया है. वहीं दो का स्थानीय स्तर पर ही ईलाज हो रहा है. तीनों युवक दुधानी के रहने वाले हैं. हादसे के बाद उग्र लोगों ने बायपास रोड को जाम कर दिया.
लगभग तीन घंटे तक बायपास रोड में वाहनें खडी रही. इस वजह से डीसी चौक से लेकर दुधानी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. कुछ वाहन अगल-बगल की गलियों से गुजरती दिखीं. सडक जाम करने वाले लोग दोपहर के वक्त नो इंट्री में ढील दिये जाने का विरोध कर रहे थे और सुबह से लेकर रात के आठ बजे तक नो इंट्री की पुरानी व्यवस्था को ही लागू करने की मांग पर अडे थे. देर शाम पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों ने पहुंचकर तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने आश्वास्त कराते हुए कहा कि नो इंट्री के मामले में डीसी से वार्ता कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. मौके पर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो मौजूद थे.
सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार घायल
बासुकिनाथ . जरमुंडी थानान्तर्गत जमुआ गांव के समीप देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार शिवशंकर मांझी 45 वर्ष घायल हो गया. वह प्रखंड के डुमरिया गांव के नीचे टोला का रहनेवाला बताया गया. वह जरमुंडी हाट से वापस घर जा रहा था. अज्ञात बोलेरो वाहन के चपेट में आने से वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया.

Next Article

Exit mobile version