एक मुट्ठी चावल व एक रुपया के तहत चलाया सदस्यता अभियान
Advertisement
झामुमो कार्यकर्ताओं की पदयात्रा शुरू
एक मुट्ठी चावल व एक रुपया के तहत चलाया सदस्यता अभियान दुमका/मसलिया/शिकारीपाड़ा : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा मंगलवार को सभी प्रखंडों में पदयात्रा कार्यक्रम चलाया गया. मंगलवार को पदयात्रा की शुरूआत सदर प्रखंड के राजबांध से किया गया. जिसका नेतृत्व युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन और जिलाध्यख सुभाष सिंह ने किया. इस दौरान […]
दुमका/मसलिया/शिकारीपाड़ा : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा मंगलवार को सभी प्रखंडों में पदयात्रा कार्यक्रम चलाया गया. मंगलवार को पदयात्रा की शुरूआत सदर प्रखंड के राजबांध से किया गया. जिसका नेतृत्व युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन और जिलाध्यख सुभाष सिंह ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से प्रत्येक घर में जाकर एक मुट्ठी चावल व एक रूपया लेकर सदस्यता अभियान भी चलाया. नेताद्वय ने कार्यकर्ताओं को गुरूजी द्वारा प्रेरित इस कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की.
उन्होंने बताया कि पदयात्रा के दौरान लोगों को वत्तमान की केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को भी बताया जायेगा. इस दौरान लोगों की समस्यायें भी सुनी जायेंगी और इसका समाधान आंदोलन से किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष क्युम अंसारी, ग्राम प्रधान अनिल मरांडी, जिप सदस्य योगेश मुरमू, जिला उपाध्यक्ष सिराज अंसारी, अब्दुल, प्रखंड सचिव विजय मल्लाह, पंचायत अध्यक्ष शिवचांद मरांडी, अशोक मुरमू, युसुफ अंसारी, साहेब मरांडी, गौरव कुमार, ठाकुर सिंह, काशिम अंसारी, अगनेश किस्कू, शिवलाल मरांडी, अर्जुन साह, होपना टुडू, क्युम अंसारी आदि मौजूद थे.
वहीं झामुमो नगर समिति द्वारा नगर अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व मं वार्ड नंबर 22 में पदयात्रा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर इंदु चौबे, बालकृष्ण मिश्र, रामकुमार मंडल, पियुष कुमार, साकेत गुप्ता, विकास रजक, सुदीप दास, प्रदीप कुमार, राजु सिंह, सोनू शर्मा, टिबु मिश्रा, धर्मा दास, रमेश रजक, इंद्रणी सिंह, अर्चना सिंह, नंदु साह, बिक्की सिंह, उमेश यादव, संजीत गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement