हादसा . दुमका-सिउड़ी मार्ग पर सादीपुर के पास हुआ हादसा

टेलर से टकराई वैन, चालक गंभीर विगत कुछ दिनों से लगातार जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं. जिसके मद्दे नजर प्रशासन काे ट्रैफिक नियम को लेकर अभियान चलाना चाहिए. रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा अहले सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:17 AM

टेलर से टकराई वैन, चालक गंभीर

विगत कुछ दिनों से लगातार जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं. जिसके मद्दे नजर प्रशासन काे ट्रैफिक नियम को लेकर अभियान चलाना चाहिए.
रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा अहले सुबह दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव में हुई. जख्मी हालत में चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एंबुलेंस से सिउड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार दुमका की ओर से एक टेलर सिउड़ी की ओर जा रहा था और उसके पीछे पिकअप वैन भी आ रहा था़
थोड़ी दूर सादीपुर के पास टेलर के चालक ने ब्रेक किया, जिससे अचानक भान उसके पीछे टकरा गयी. इस हादसे में पिकअप वैन पूरी तरह क्षतिग्रत हो चुकी है़ जबकि वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे जख्मी हालत में लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और आनन फानन में एंबुलेस की सहायता से इलाज के लिए सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल चालक की पहचान वर्द्धमान जिले के मेमारी निवासी संजय साव के रूप में हुई है़
वह मेमारी से मजदूरों को लेकर दुमका आया था और वहां से वापस मेमारी लौट रहा था़ क्रम में सादीपुर के पास यह हादसा हुआ. भान के खलासी शेख विटेन ने बताया कि घटना के वक्त नींद आ गई थी और यह दुर्घटना घटी है़ इधर हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई, जिसका फायदा उठाते हुए टेलर गाड़ी का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version