सफलता. गाड़ी मालिक का नौकर ही लेकर भाग रहा था वाहन, पुलिस को हुआ संदेह
देवघर से चोरी स्काॅर्पियो जरमुंडी में जब्त वाहन की तेज गति देखकर पुलिस को हुआ शक. गाड़ी रोकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी लेकर भागने का किया प्रयास और फिर धरा गया. बासुकिनाथ, देवघर : मंगलवार रात देवघर के मंदिर मोड़ स्थित निर्माणाधीन शिव टॉवर से दरवाजा का ताला तोड़कर स्काॅर्पियो जेएच15जे/9229 की चोरी […]
देवघर से चोरी स्काॅर्पियो जरमुंडी में जब्त
वाहन की तेज गति देखकर पुलिस को हुआ शक. गाड़ी रोकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी लेकर भागने का किया प्रयास और फिर धरा गया.
बासुकिनाथ, देवघर : मंगलवार रात देवघर के मंदिर मोड़ स्थित निर्माणाधीन शिव टॉवर से दरवाजा का ताला तोड़कर स्काॅर्पियो जेएच15जे/9229 की चोरी हो गयी थी. चोरी गयी स्काॅर्पियो देवघर के बिल्डर बेनी चौबे की थी. जरमुंडी पुलिस ने रात 2.5 बजे स्काॅर्पियो को चालक के साथ पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार स्काॅर्पियो का चालक ही गाड़ी लेकर भाग रहा था. गिरफ्तार चालक दीपक कुमार सिंह भागलपुर (थाना बिहपुर, बभनगामा गांव) गांव रहने वाला है.
जरमुंडी पुलिस ने स्काॅर्पियो व चालक दीपक को देवघर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में देवघर नगर थाना कांड संख्या 158/16 में धारा 457 व 380 के तहत दीपक कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देवघर के एसडीपीअेा दीपक कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार रात को दीपक ने बिल्डर बेनी चौबे का स्काॅर्पियो अजय कुमार मिश्रा के निर्माणाधीन भवन शिव टाॅवर के अंदर से दरवाजे का ताला तोड़कर निकाल ले भागा. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली,
पुलिस सक्रिय हुई व आसपास के सभी थानों में वायरलेस कर दिया गया. इसी क्रम में जरमुंडी बजरंगबली मोड़ पर बीती रात दो बजे गश्ती कर रहे जरमुंडी के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने चालक सहित स्काॅर्पियो को पकड़ लिया. गाड़ी काफी तेज गति से दुमका की ओर जा रही थी, पुलिस ने जब गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो चालक भागने लगा. मामले को संदिग्ध समझकर जरमुंडी पुलिस ने किसी तरह गाड़ी रोकी और चालक को धर दबोचा. बताया जाता है कि दीपक बेनी चौबे का ड्राइवर के साथ-साथ घर का घरेलू नौकर भी था.