दलाही लैम्पस में धान क्रय बंद, किसान परेशान
दलाही : मसलिया क्षेत्र के कई लैम्पस शाखाओं में करीब एक महीने से धान की खरीद नहीं की जा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी कठिनाई हो रही है. धान क्रय के बंद रहने से किसानों को ओने-पौने दामों में खुले बाजार में धान बेचना पड़ रहा है़ जिससे किसानों को आर्थिक क्षति […]
दलाही : मसलिया क्षेत्र के कई लैम्पस शाखाओं में करीब एक महीने से धान की खरीद नहीं की जा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी कठिनाई हो रही है. धान क्रय के बंद रहने से किसानों को ओने-पौने दामों में खुले बाजार में धान बेचना पड़ रहा है़ जिससे किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है़
जानकारी के अनुसार दलाही स्थित लैम्पस शाखा में पिछले एक महीने से धान क्रय ठप है़ दुमदुमी के किसान जयदेव किस्कू, कुसुमघाटा के प्रकाश महतो आदि ने बताया कि वे लोग काफी दिनों से धान बेचने के लिए दलाही लैम्पस का चक्कर लगा रहे है़ लेकिन उनलोगों का धान नहीं लिया जा रहा है़ लैम्पस के गोदाम प्रबंधंक निमाई सेन ने बताया कि लैम्पस गोदाम से धान उठाव न होने के कारण धान क्रय बंद है़ कहा कि जब तक गोदाम खाली नहीं होगा तब तक धान खरीदने में असमर्थ है़