तीन महीने में हो नियुक्ति नहीं तो राजभवन समक्ष करेंगे आमरण अनशन

दुमका : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मोहन मंडल ने की. बैठक में टेट पास शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर चरचा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि अगर तीन महीने के अंदर सभी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 6:06 AM

दुमका : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मोहन मंडल ने की. बैठक में टेट पास शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर चरचा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि अगर तीन महीने के अंदर सभी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो राजभवन के समक्ष संघ आमरण अनशन करेगी. जिसमें संघ द्वारा 14 मार्च को किये गये एक दिवसीय विधानसभा के घेराव की समीक्षा की गई. अध्यक्ष श्री मंडल ने शीघ्र ही पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करने को लेकर विज्ञापन निकलने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 26 दिनों तक राजभवन के समक्ष चले धरना के बाद शिक्षा सचिव से हुई वार्ता में संघ उन्होंने यह आश्वासन दिया था. जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार राय व मनोज कुमार साह ने कहा कि वार्ता के अनुरूप अगर तीन महीने में नियुक्ति नहीं होती है, तो मई महीने में राजभवन के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार की नीतियों पर नाराजगी जतायी और कहा कि हर बार संघ के आंदोलन के बाद आश्वासन देकर सरकार ने पारा शिक्षकों को छलने का काम किया है. इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा. मौके पर विकास कुमार, सहदेव मंडल, जयप्रकाश यादव, सुबल कुमार, सलील कुमार दे, विवेकानंद घोष, रविशंकर गोप, नारद मंडल, निरंजन यादव, पारसनाथ यादव, शफिक अंसारी, संजीव प्रसाद यादव, अमरेंद्र मंडल, विभूति मंडल, लालमोहन ललन, अनूप भंडरी, प्रमोद साह, कल्पना कुमारी, रीना देवी, गणेश ईश्वर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version