छेड़खानी मामले में नाजिर को मिली जमानत

दुमका कोर्ट : छेड़खानी के मामले में आयुक्त कार्यालय के नाजिर संजीव दुबे को जमानत मिल गई है. सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. न्यु बाबूपाड़ा की 26 वर्षीय महिला ने नगर थाना कांड संख्या 24/16 भादवि की दफा 341,342,354,354बी के तहत संजीव दुबे के बिरूद्ध 7 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:20 AM

दुमका कोर्ट : छेड़खानी के मामले में आयुक्त कार्यालय के नाजिर संजीव दुबे को जमानत मिल गई है. सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. न्यु बाबूपाड़ा की 26 वर्षीय महिला ने नगर थाना कांड संख्या 24/16 भादवि की दफा 341,342,354,354बी के तहत संजीव दुबे के बिरूद्ध 7 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप है कि महिला को आयुक्त आवास में आरोपी संजीव दुबे ने फोन कर बुलाया था. आयुक्त आवास के बाहर ही उसकी मां को रोक दिया गया था, जबकि अंदर पहुंची महिला से कथित तौर पर छेड़खानी की गई थी. तथा 10000 रूपये का लालच देने का प्रयास किया गया था. घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 11 फरवरी को संजीव दुबे ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. सीजेएम के न्यायालय ने 10 मार्च को जमानत आवेदन को नामंजूर कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version