वन विभाग ने जब्त की लाखों की लकड़ियां
काठीकुंड : काठीकुंड में वन विभाग ने शुक्र वार की सुबह लाखों रुपये के लकड़ियां जब्त की है. विभाग ने छापेमारी कर प्रखंड के अंधरीसोल गांव के जंगलो से इन लकड़ियों को जब्त किया है. रेंजर पीपी सिन्हा के नेतृत्व में लाखों रुपये के सेमल की लकड़ियों को जब्त कर वन कार्यालय परिसर में रखा […]
काठीकुंड : काठीकुंड में वन विभाग ने शुक्र वार की सुबह लाखों रुपये के लकड़ियां जब्त की है. विभाग ने छापेमारी कर प्रखंड के अंधरीसोल गांव के जंगलो से इन लकड़ियों को जब्त किया है. रेंजर पीपी सिन्हा के नेतृत्व में लाखों रुपये के सेमल की लकड़ियों को जब्त कर वन कार्यालय परिसर में रखा गया है.
श्री सिन्हा ने बताया की गुरुवार देर रात उन्हें अंधरीसोल के जंगलों में सेमल के पेड़ की कटाई किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद 28 पीस लकड़ियों को जब्त कर लिया गया. लकड़ी जब्ती के दौरान वनपाल एरिक हांसदा, वनकर्मी माधव सहित अन्य विभागीयकर्मी मौजूद थे.