अगलगी में 60 हजार की संपत्ति स्वाहा
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बीती देर रात चमराबहियार पंचायत के बेदिया गांव में अगलगी में हजारों की संपति जलकर खाक हो गयी. गृह स्वामी गणेश मरांडी ने बताया कि अगलगी में उसकी मोटरसाइकिल, धान, चावल, कपड़ा, पंप, सेक्शन पाइप सहित करीब साठ हजार के संपति का नुकसान हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बीती देर रात चमराबहियार पंचायत के बेदिया गांव में अगलगी में हजारों की संपति जलकर खाक हो गयी. गृह स्वामी गणेश मरांडी ने बताया कि अगलगी में उसकी मोटरसाइकिल, धान, चावल, कपड़ा, पंप, सेक्शन पाइप सहित करीब साठ हजार के संपति का नुकसान हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग को बुझाया जा सका. पुआल का घर रहने के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया. पीडित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.