profilePicture

विस चुनाव . पश्चिम बंगाल में पुलिस हो गयी सतर्क

सीमा पर बढ़ायी सुरक्षा व्यवस्थाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 4:44 AM

सीमा पर बढ़ायी सुरक्षा व्यवस्था

पबं में चुनाव को अब चंद दिन शेष बचे हैं. ऐसे में प्रशासन ने भी ेतैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को दोनों राज्यों की पुलिस पदाधिकारी ने बैठक की.
मिहिजाम : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रियता बरत रही है. इसी सिलसिले में शनिवार देर शाम स्थानीय खालसा लॉज में इंटरस्टेट पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में बंगाल सीमा से सटे झारखंड के बिंदापाथर और मिहिजाम थाना को चुनाव से पूर्व उपद्रवी गतिविधियों पर नजर रखने और एक्शन लेने में मदद करने की अपील की गयी है. बैठक में मिहिजाम थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, बिंदापाथर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, को-ऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे. चित्तरंजन पुलिस निरीक्षक नजरूल इस्लाम ने बैठक के बाद बताया कि चित्तरंजन समेत सालानपुर, रूपनारायणपुर, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत है जहां द्वितीय चरण में 11 अप्रैल को वोट डाला जाना है.
इसके लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां भी लगातार गश्त लगा रही है और चुनाव को हर संभव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की कोशिश की जा रही है.
किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों और उपद्रवों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की मदद ली जा रही है. खासकर झारखंड से सटे सीमा क्षेत्र हांसीपहाड़ी, कुर्मीपाड़ा, कानगोई, कुशबेदिया, डंगाल, खरीमाटी, रांगाशोला आदि क्षेत्रों को संवेदनशील मानते हुए सतर्कता बरती जा रही है और इन इलाकों की पुलिस की मदद ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version