जलसहिया 26 अप्रैल को करेंगी बीडीओ का घेराव

सरकार की नीतियों पर चिंता जतायी िबना भुगतान के काम लिये जाने का किया एकमत होकर विरोध चापानल मरम्मती में 245 रुपये देने काे बताया हास्यास्पद रानीश्वर : जलसहियाओं की एक बैठक पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जरिना बीबी ने की. जिसमें मानदेय भुगतन करने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 4:47 AM

सरकार की नीतियों पर चिंता जतायी

िबना भुगतान के काम लिये जाने का किया एकमत होकर विरोध
चापानल मरम्मती में 245 रुपये देने काे बताया हास्यास्पद
रानीश्वर : जलसहियाओं की एक बैठक पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जरिना बीबी ने की. जिसमें मानदेय भुगतन करने, जलसहियाओं को पोशाक उपलब्ध कराने, सभी को साइकिल उपलब्ध कराने तथा जलसहियाओं के नाम पर जीवन बीमा कराने आदि मांगों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जलसहियाओं ने सरकार की नीतियों पर चिंता जतायी और कहा कि जलसहियाओं को चुनाव कार्य में लगाया जाता है़
लेकिन किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाता है़ जरिना बीबी ने कहा कि सरकार एक चापानल मरम्मति कराने के एवज में 245 रुपये भुगतान कर रही है़ इतनी कम राशि में एक चापानल की मरम्मति संभव नहीं है़ फिर भी जलसहिया गांव-गांव में खराब चापानलों की मरम्मति करा रही है़ बैठक में इन मुद्दों को लेकर जलसहियाओं ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. उपरोक्त मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में 26 अप्रैल को बीडीओ का घेराव करेंगी.
अवसर पर जलसहिया महिषबथान हटिया से एक रैली निकालेगी और प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ का घेराव करेंगी. जरिना बीबी ने रैली तथा घेराव कार्यक्रम में काफी संख्या में जलसहियाओं से उपस्थित होने का आह्वान किया. बैठक में रीता मंडल, सोनाली घोषाल, सोनाली मंडल, अंजना घोष, करुणा देवी, गायत्री राय, मीठु दत्त, अन्नपूर्णा पाल, अंजु देवी, वंदना दास आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version