दुमका जिले के दस हजार नये लाभुकों को मिलेगी पेंशन

दुमका : दुमका जिले में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग दस हजार नये लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करेगा. विभाग की मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी ने इससे संबंधित आदेश दिया है. दुमका जिले में बड़ी संख्या में विधवा महिलाएं एवं वृद्ध सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने के लिए आवेदन लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:04 AM

दुमका : दुमका जिले में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग दस हजार नये लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करेगा. विभाग की मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी ने इससे संबंधित आदेश दिया है. दुमका जिले में बड़ी संख्या में विधवा महिलाएं एवं वृद्ध सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने के लिए आवेदन लेकर पदाधिकारियों तक पहुंच रहे थे, पर देखा जा रहा था कि लक्ष्य की पूर्ति हो जाने की वजह से ऐसे जरूरतमंद वृद्ध और विधवा महिलाएं निराश लौट जा रहे थे. अब मंत्री के प्रयास से ऐसे वंचितों को पेंशन का लाभ मिल पायेगा.

मंत्री लगायेंगी जनता दरबार
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि जल्द ही वे विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से जनता दरबार लगायेंगी. इस दौरान जनता की समस्याओं से सीधे मुखातिब होंगी. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य जनता तक पहुंचना है. इसके तहत पहले मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र में संवाद स्थापित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगले दौरे से वे ऐसे जनता दरबार करेंगी और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनेंगी तथा निराकरण करायेंगी.

Next Article

Exit mobile version