दुमका : जनता दल यूनाईटेड के झारखंड प्रदेश महासचिव भगवान सिंह ने कहा है कि गोड्डा उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा को महागंठबंधन कड़ी टक्कर देगा. इसके लिए तमाम विपक्षी दल भी एकजुट होंगे. दुमका परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राजद के संजय यादव का नाम तय हो चुका है और जदयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार इसकी घोषणा भी कर चुके हैं.
श्री सिंह ने कहा कि झारखंड विकास मोरचा भी इस महागंठबंधन को समर्थन देगा, ऐसा विश्वास है. झामुमो के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा न तो पहले और न ही अभी महागंठबंधन का हिस्सा है. लेकिन हमारी कोशिश होगी कि हम भाजपा को रोकने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करें.