10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंचे : लोइस

दुमका : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न मंडलों में नवचयनित मंडल अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में मंत्री डॉ लोइस मरांडी की मौजूदगी में उनके आवास में हुई. जिसमें जिले के पदधारक भी शामिल हुए. बैठक में श्री दत्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों को कार्यसमिति का गठन करने […]

दुमका : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न मंडलों में नवचयनित मंडल अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में मंत्री डॉ लोइस मरांडी की मौजूदगी में उनके आवास में हुई. जिसमें जिले के पदधारक भी शामिल हुए. बैठक में श्री दत्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों को कार्यसमिति का गठन करने का निर्देश दिया तथा उसमें प्रखंड के अधिकाधिक पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया.

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बाबत कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया तथा उन योजनाओं को जनता के बीच ले जाने तथा उन्हें उसका लाभ दिलाने की अपील की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, केदार मंडल, महेश गण, सहदेव मरांडी, किशोरेंद्र कुमार दास, निरोज बैरा, विभा ओझा, जिला कोषाध्यक्ष पवन केशरी, कार्यालय प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह तथा तमाम नवचयनित मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

मंत्री लगायेंगी जनता दरबार
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि जल्द ही वे विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से जनता दरबार लगायेंगी. इस दौरान जनता की समस्याओं से सीधे मुखातिब होंगी. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य जनता तक पहुंचना है. इसके तहत पहले मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र में संवाद स्थापित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगले दौरे से वे ऐसे जनता दरबार करेंगी और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनेंगी तथा निराकरण करायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें