11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह घायल, एक गंभीर

मसानजोर में गैस टैंकर की चपेट में आये तीन राहगीर जामा में टेलर ने एक को मारी ठोकर दुमका कोर्ट/जामा : बुधवार का दिन दुमका के लिए हादसों का दिन रहा. यहां अलग-अलग तीन सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गये हैं. जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पहला हादसा […]

मसानजोर में गैस टैंकर की चपेट में आये तीन राहगीर

जामा में टेलर ने एक को मारी ठोकर
दुमका कोर्ट/जामा : बुधवार का दिन दुमका के लिए हादसों का दिन रहा. यहां अलग-अलग तीन सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गये हैं. जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पहला हादसा सिउड़ी-दुमका मुख्य मार्ग पर मसानजोर थाना मुड़जोड़ा के पास हुआ. जबकि दूसरा और तीसरा जामा के मुड़माला और सेजाकोढ़ा के पास. मुड़जोड़ा के पास के गैस टैंकर की चपेट में तीन राहगीर आ गये, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए दुमका लाया गया. घायल सुभाष राय ने बताया कि वह रामपुर बेहराबांक का रहने वाला है. वह अपने ससुराल मुड़जोड़ से घर वापस लौटने के लिए बस पकड़ने सड़क पर जा रहा था, इसी बीच सिउड़ी की ओर से एक एलपी गैस टैंकर की चपेट में आ गया.
इस दौरान उसके बगल में खड़े और दो लोग टींकू राय और दिलीप राय भी टैंकर के चपेट में आ गये. दूसरी घटना जामा थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर पथ पर मुड़माला के पास एक टेलर की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया. पथ पर एक बारती बस खड़ी थी, तभी उसमें से एक यात्री उतरा और बगैर आगे पीछे देखे वह सड़क पार करने लगा, तभी वह टेलर की चपेट में आ गया. घायल को परिजनों ने पुलिस के पहुंचने के पहले ही इलाज के लिए ले गये,
जिससे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. इधर तीसरी घटना जामा पालोजोरी पथ के सैजाकोढ़ा गांव के पास हुई. जिसमें एक दंपती घायल हो गये हैं. इनकी पहचान विराजपुर गांव के 23 वर्षीय विजय मुरमू और पत्नी ओसम हेंब्रम के रूप में हुई है. विजय राजदूत मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था,
तभी वह सेजाकोढ़ा के पास असंतुलित होकर गिर गया. इससे विजय को सिर पर गंभीर चोट आयी है. जबकि उसकी पत्नी भी आंशिक रूप से चोटिल हो गई है. दोनों घायलाें को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें