विराेध . डीलर के मनमाने रवैये पर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डीलर को हटाने की मांग आये दिन पूरे राज्य भर से डीलरों की मनमानी बात सामने आती रही है. मगर जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है. यदि सक्रियता दिखाते तो ये समस्या नहीं होती. दलाही : मसलिया प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना पंचायत के गम्हरा के कार्डधारियों ने डीलर के मनमाने रवैये पर नाराजगी जतायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 5:16 AM

डीलर को हटाने की मांग

आये दिन पूरे राज्य भर से डीलरों की मनमानी बात सामने आती रही है. मगर जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है. यदि सक्रियता दिखाते तो ये समस्या नहीं होती.
दलाही : मसलिया प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना पंचायत के गम्हरा के कार्डधारियों ने डीलर के मनमाने रवैये पर नाराजगी जतायी है. इससे भड़के कार्डधारियों ने गुरूवार को डीलर के दुकान के समक्ष हांगामा किया और उसे अविलंब हटाने की मांग की. इस दौरान झारखंड स्वयं सहायत समूह के डीलर द्वारा कार्डधारियों को कम अनाज देने और मनमाने ढंग से अनाज व तेल का वितरण करने का आरोप लगा रहा थे.
कार्डधारी कुंजीराम मरांडी, सुरेंद्र मुर्मू, कालेश्वर हांसदा, छोटो मरांडी, सर्वेश्वर हेंब्रम, जयलाल मरांडी, मीरू सोरेन, सोना किस्कू आदि ने बताया कि निर्धारित 5 किलो की जगह डीलर तीन किलो ही दिया गया जाता है. जबकि चार लीटर तेल के एवज में ढाई से तीन लीटर तेल का वितरण किया जा रहा है़ इसका विरोध करने पर डीलर द्वारा राशन से वंंचित कर देने की धमकी देने हैं. कार्डधारियों ने यह भी आरोप लगाया कि गेहु, चीनी व नमक वितरण भी नहीं किया जा रहा है़ प्रदर्शन करते हुए कार्डधारियों ने इसकी जांच करते हुए अविलंब डीलर को हटाने की मांग की. इधर समूह के सचिव संजोती मुर्मू ने बताया कि समूह के अध्यक्ष सुरूती टुडू द्वारा पिछले दो साल से न तो बैठक बुलायी गयी है और न ही खाद्यान्न वितरण की जानकारी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version