17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सीटों पर जेवीएम का विशेष फोकस

गिरीडीह विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा दुमका : झारखंड विकास मोरचा के नेता और गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा है कि जेवीएम राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें से आठ लोकसभा सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस होगा. इसमें दुमका ‘प्राइम सीट’होगा. उन्होंने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में […]

गिरीडीह विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा

दुमका : झारखंड विकास मोरचा के नेता और गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा है कि जेवीएम राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें से आठ लोकसभा सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस होगा.

इसमें दुमका ‘प्राइम सीट’होगा. उन्होंने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी दमदार तरीके से लोकसभा चुनाव लड़ेगी और सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरकर यहां से अधिकाधिक अपने प्रतिनिधियों को संसद में भेजने का काम करेगी. ताकि विशेष राज्य के दरजा को मुकाम सके.

झामुमो ने खुद किया गुरुजी को हाशिये पर

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झामुमो ने खुद ही गुरुजी को हाशिये पर डाल दिया है. दिशोम गुरु के रुप में जो जनता उन्हें जानती थी, उन लोगों में निराशा है. पढ़े-लिखे आदिवासी भी जेवीएम को आशा भरी निगाहों से देख रहें है. जेवीएम और बाबूलाल मरांडी के रुप में उन्हें बड़ा विकल्प दिख रहा है.

श्री शाहाबादी ने कहा कि राज्य के विकास का जो विजन बाबूलाल मरांडी के पास है और जिसे उन्होंने अपने 28 महीने के कार्यकाल में कर दिखाया था, वह विजन न तो हेमंत सोरेन के पास है और न ही बीजेपी के नेता में. उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी के लिए कुरामीन बनकर नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.

राज्य में 8 साल राज करने वाले इस दल के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए गुजरात से टेंट-तंबू के साथ नरेंद्र मोदी को यहां बुलाना पड़ रहा है. श्री शाहाबादी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कंधे पर झारखंड में बीजेपी चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है.

आज भाजपा ने अटल और आडवाणी को भुला दिया, कल नरेंद्र मोदी को भुला देगी और फिर सरदार पटेल की सबसे उंची प्रतिमा लगाने की योजना को. भाजपा जान ले कि जनता फेसबुक पर भ्रमित होनेवाली नहीं है. जनता को विकास से मतलब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें