मलुटी में खराब चापानल की करायी मरम्मत
दुमका : प्रभात खबर में 29 मार्च को समाचार छपने के दो दिन बाद मलुटी में खराब चापाकल को प्रशासन ने ठीक करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल -1 द्वारा दुमका जिले के 4 प्रखंडों क्रमश: शिकारीपाड़ा, रानीश्वर, गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड में 31 मार्च को 14 चापानलों की तथा प्रमंडल […]
दुमका : प्रभात खबर में 29 मार्च को समाचार छपने के दो दिन बाद मलुटी में खराब चापाकल को प्रशासन ने ठीक करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल -1 द्वारा दुमका जिले के 4 प्रखंडों क्रमश: शिकारीपाड़ा, रानीश्वर, गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड में 31 मार्च को 14 चापानलों की तथा प्रमंडल -2 द्वारा दुमका, मसलिया, जामा, रामगढ़, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंडों में 31 मार्च को कुल 42 चापानलों की मरम्मति करायी गयी है.