शंभुगंज से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

अन्य छह नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी गिरफ्तार नक्सली प्रदीप तुरी ने स्वीकारी संलिप्तता शंभुगंज : एएसपी अभियान ललन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में छापा मार कर हार्डकोर नक्सली प्रदीप तुरी उर्फ प्रमोद तुरी को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 3:10 AM

अन्य छह नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

गिरफ्तार नक्सली प्रदीप तुरी ने स्वीकारी संलिप्तता
शंभुगंज : एएसपी अभियान ललन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में छापा मार कर हार्डकोर नक्सली प्रदीप तुरी उर्फ प्रमोद तुरी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान में शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार, एसटीएफ प्रभारी संतोष कुमार व अनि सुरेश शर्मा भी साथ थे.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप तुरी उर्फ प्रमोद तुरी वर्ष 2014 में 19 सितंबर को भलुआ गांव में पवन कोच बस जलाने की घटना में शामिल था. इसकी प्राथमिकी शंभुगंज थाना में कांड संख्या 97/14 दर्ज है. इस कांड के आइओ सुरेश शर्मा है. गिरफ्तार नक्सली ने घटना की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसके दस्ते में घटना को अंजाम देने के लिए मंटु खैरा सहित कई नक्सली शामिल थे. उसी रात को फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर को भी उड़ा दिया था. विदित हो कि एएसपी अभियान के नेतृत्व में शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बस जलाने में शामिल बेलहर थाना क्षेत्र के नक्सली कन्हैया यादव की गिरफ्तारी की थी. जबकि इस कांड में शामिल अन्य छह नक्सली अभी फरार है. नक्सली प्रदीप तुरी उर्फ प्रमोद तुरी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही रही है. अभियान एएसपी श्रीपाण्डेय ने बताया कि इस कांड में शामिल कई अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिलेगी .

Next Article

Exit mobile version