profilePicture

अपग्रेडेड हाई स्कूल डुमरा के नवनिर्मित भवन का उदघाटन

रानीश्वर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरा के नवनिर्मित भवन का उद‍्घाटन स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने किया. इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षा सम्मेलन भी आयोजित हुआ. श्री सोरेन ने कहा कि उनकी कोशिश थी कि इस गांव में हाइ स्कूल बने. यह प्रयास सफल रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 3:11 AM

रानीश्वर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरा के नवनिर्मित भवन का उद‍्घाटन स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने किया. इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षा सम्मेलन भी आयोजित हुआ. श्री सोरेन ने कहा कि उनकी कोशिश थी कि इस गांव में हाइ स्कूल बने. यह प्रयास सफल रहा है.

अब ग्रामीणों को कोशिश करनी होगी कि गांव के सारे बच्चे उच्च शिक्षा अवश्य ग्रहण करें तथा उससे आगे कॉलेज तक की पढ़ाई कर अच्छा नागरिक बनें. देश-समाज में अपनी भूमिका सुनिश्चत करें. उन्होंने कहा कि पढने की उम्र में बच्चों से अभिभावक रोजगार कराना चाहेंगे, तो वे शिक्षा पाने से वंचित रह जायेंगे और इस इलाके में नौकरी के लिए बाहर के लोग आयेंगे. विशिष्ट अतिथि मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री काॅलेज रानीश्वर के प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को पशु से अलग करता है.

मनुष्य शिक्षित होने पर ही समाज के अंधकार से उजाले की ओर आता है. बच्चों के अभिभावकों को जागरूक बनने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शुरूआती दौर में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन करा देते हैं, लेकिन बच्चे नियमित स्कूल पहुंचते हैं कि नहीं, इस ओर वे ध्यान नहीं देते. उन्होंने स्कूल से बच्चों के छीजन रोकने में समाज की भागीदारी पर बल दिया. उन्होंने कहा कि डूमरा गांव में पहले शिक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी, लेकिन आज गांव में ही हाइ स्कूल खुल गया है. ऐसे में जरूरत है कि बच्चे हर दिन स्कूल आयें और शिक्षा ग्रहण करें. उन्होंने मातृभाषा में ही शिक्षा देने की वकालत की. सम्मेलन को शिक्षिका भारती चटर्जी, शिक्षक नेता विश्वनाथ गोराई आदि ने भी संबोधित किया तथा स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर की. पारा शिक्षिका काजी शैली खातुन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मध्य विद्यालय रानीग्राम व डूमरा स्कूल के बच्चियों ने नृत्य गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया़ मौके पर उपप्रमुख्य नौशाद शेख, ग्राम प्रधान शेख अब्दुल गफ्फार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शेख जहरलाल, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया विष्टु मुर्मू, सुखजोड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल मरांडी, प्रभारी प्रधानाध्यापक कांतिपद रजक, मो अली, विजय हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version