पथ चौड़ीकरण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध
रानीश्वर : प्रखंड के पाटजोड़ गांव में घनी आबादी वाले ईलाके से पथ चौड़ीकरण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है़ पाटजोड़ के ग्राम सभाध्यक्ष विश्वनाथ घोष ने बताया कि नक्शे में गांव के अंदर पथ की चौड़ाई कहीं 16 फीट तो कहीं 18 फीट है. पथ निर्माण विभाग की ओर से बागनल से महेशखाला […]
रानीश्वर : प्रखंड के पाटजोड़ गांव में घनी आबादी वाले ईलाके से पथ चौड़ीकरण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है़ पाटजोड़ के ग्राम सभाध्यक्ष विश्वनाथ घोष ने बताया कि नक्शे में गांव के अंदर पथ की चौड़ाई कहीं 16 फीट तो कहीं 18 फीट है. पथ निर्माण विभाग की ओर से बागनल से महेशखाला पथ का चौड़ीकरण पथ निर्माण विभाग करा रहा है.
कार्य भी शुरू हो चुका है. यह पथ निर्माण बागनल से भाया जीवनपुर मोड़ तथा पाटजोड़ गांव के अंदर से महेशखाला तक कराया जाना है. 18 फीट तक कालीकरण के बाद फुटपाथ तथा जल निकासी के लिए नाली बनाया जायेगा. इस परिस्थिति में गांव के अंदर से रास्ते के चौड़ीकरण से ग्रामीण भविष्य में होने वाले संभावित परेशानी से परेशान हैं.
करीब पांच साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव के अंदर पथ का पक्कीकरण किया गया था. पथ उंचा बना दिये जाने तथा जल निकासी नाली नहीं रहने से लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस जाता है. गांव के विश्वनाथ घोष, विद्युत घोष, बलराम घोष, देवाशीष घोषाल, महाप्रसाद घोष आदि ने बताया कि पथ निर्माण विभाग यदि गांव से बाहर के रास्ते से चौड़ीकरण का कार्य नहीं कर गांव के अंदर से रास्ता चौड़ीकरण का काम शुरू कराता है तो इसका जोरदार विरोध किया जायेगा़