जामा में सड़क हादसे में भी दो गंभीर रूप से घायल

जामा : सड़क हादसे में रविवार को जामा में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की पहचान दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव के रूपेन मरांडी (25) और बेहरा मुरमू (45) के रूप में हुई है. यह हादसा दुमका देवघर पथ के घोड़ीबाद सैनिक होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 4:21 AM

जामा : सड़क हादसे में रविवार को जामा में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की पहचान दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव के रूपेन मरांडी (25) और बेहरा मुरमू (45) के रूप में हुई है. यह हादसा दुमका देवघर पथ के घोड़ीबाद सैनिक होटल के पास हुई है.

रूपेन और बेहरा दोनों पैसन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच 04 जे 1821) पर सवार होकर दुमका की ओर जा रहे थे. क्रम में सैनिक होटल के पास असंतुलित होकर गिर गये और घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां बेहरा मुरमू बेहोशी की अवस्था में है.

Next Article

Exit mobile version