पूर्व नियोजित था सबकुछ: वीसी
Advertisement
छात्रों ने की वीसी के साथ अभद्र व्यवहार
पूर्व नियोजित था सबकुछ: वीसी दुमका : वीसी डॉ कमर अहसन ने कहा है कि जो आंदोलन छात्रों ने किया, वह सबकुछ पूर्व नियोजित था. इसकी सूचना कल ही हमें मिली थी. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस प्रशासन को सूचित भी किया था. पर खेद है कि जो एजेंसी इससे संबंधित थी, वह आज नहीं […]
दुमका : वीसी डॉ कमर अहसन ने कहा है कि जो आंदोलन छात्रों ने किया, वह सबकुछ पूर्व नियोजित था. इसकी सूचना कल ही हमें मिली थी. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस प्रशासन को सूचित भी किया था. पर खेद है कि जो एजेंसी इससे संबंधित थी, वह आज नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि ज्ञापन के तौर पर छात्रों का जो प्रतिवेदन था, उसके मुताबिक उन तमाम मांगों पर पर कार्रवाई की गयी है. जो छात्र आज आये थे, उनकी मंशा कुछ और थी. एक बार पहले भी अनुतीर्ण बीएड छात्रों को उत्तीर्ण करने का दबाव बनाया गया था. तब उच्च न्यायालय के निर्देश पर विवि का ताला खुल सका था.
वीसी-प्रोवीसी ही सुरक्षित नहीं, तो कैसे रह पायेंगी छात्राएं : वीसी डॉ कमर अहसन ने कहा कि विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में सुरक्षा को लेकर कई बार संबंधित विभाग से अनुरोध किया जा चुका है. खुद कुलाधपति के स्तर से भी निर्देश दिया गया है, तब भी अब तक यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये हैं. कैंपस में वीसी, प्रोवीसी और अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो छात्राओं को उनके लिए बने हॉस्टल में कैसे रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि तत्काल परिस्थिति में वह परिसर महिला छात्रावास संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है. सुरक्षा के अभाव में वहां उन्हें रखना संभव नहीं है.
पीजी छात्राओं के लिए लीची बगान में बन रहा हॉस्टल : वीसी डॉ कमर अहसन ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विवि ने कल्याण विभाग को महिला छात्रावास बनाने का प्रस्ताव दिया था.
पूर्व नियोजित था…
लीची बगान इसके लिए उपयुक्त व सुरक्षित स्थान है. निर्माण कार्य भी वहां आरंभ हो गया है. छह माह में इस हॉस्टल के पूरा बन जाने की उम्मीद है. बनने के बाद इस हॉस्टल को पीजी की छात्राओं को आवंटित कर दिया जायेगा.
जो अनुतीर्ण हुए, वे आकर देंखें अपनी कॉपी : स्नातक खंड-एक के परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया गया है. यह संभव नहीं है कि सभी परीक्षार्थियों को हम उत्तीर्ण कर दें. जिन छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है और वे चाहते हैं कि उन्हें उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखायी जाय, तो वे विश्वविद्यालय आकर उत्तर पुस्तिकाएं देख सकते हैं. सत्र नियमतीकरण का प्रयास भी चल रहा है.
बस सेवा आरंभ करने की भी हुई है पहल : वीसी ने कहा कि विवि प्रशासन ने दिग्घी तक बस सेवा आरंभ करने की भी पहल की है तथा इसके लिए दो विभागाध्यक्षों को दायित्व दिया गया है और इस दिशा में काम हो रहा है.
वीसी आवास में हुई आपात बैठक
घटना के बाद लगभग सभी पदाधिकारी दिग्घी से सीधे कुलपति आवास पहुंचे, जहां एक आपात बैठक की गयी और घटना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में इस तरह की घटना की आशंका को देखते हुए विधि-व्यवस्था से संबंधित सूचना रहने के बावजूद गंभीरता से नहीं लिए जाने पर दुख जताया गया.
बैठक में वीसी डॉ कमर अहसन के अलावा कुलसचिव डॉ पीके घोष, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा, वित्त पदाधिकारी डॉ काशीनाथ झा, लॉ काे- ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा, शोध शाखा के प्रभारी डॉ एसएल बौंडिया, सहायक कुलसचिव राजकुमार झा एवं इग्निशियस मरांडी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement