कांग्रेसियों ने फूंका पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह का पुतला
दुमका : अरूणाचंल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में शहर के टीन बाजार चौक पर देर शाम कांग्रेसी इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ […]
दुमका : अरूणाचंल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में शहर के टीन बाजार चौक पर देर शाम कांग्रेसी इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सरकार की नीतियों पर नाराजगी जतायी.
जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने पीएम श्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा. केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से देश में राज करना चाह रही है, जिसे जनता ने भांप लिया है. पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान बलाय चंद्र लायक, मनोज अंबष्ठ, महेशराम चंद्रवंशी,
प्रेम कुमार साह, संजीत कुमार सिंह, अरबी खातून, पुष्पा हिम्मतसिंहका, चंदन दे, भगवान दास मुरमू, तोबियस मुरमू, महबूब आलम, अरविंद कुमार, नंदलाल महतो, नरेश तुरी, युगल किशोर सिंह, जय प्रकाश शर्मा, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.